जाते-जाते कांचनगरी के श्रमिकों को सौगात देकर गया ये साल
Firozabad News - फिरोजाबाद में कांच नगरी के श्रमिकों के लिए वर्ष बेहतर रहा। श्रम विभाग ने 573 भवन निर्माण श्रमिकों को 2 करोड़ रुपये और 141 श्रमिकों को कन्या विवाह योजना के तहत 77.55 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। इसके...

फिरोजाबाद। गुजरता हुआ साल कांच नगरी के कामगारों के लिए बेहतर रहा। बीत रहे साल में सैकड़ों कामगारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। इससे उन्हें काफी सहूलियत मिली। गुजर रहे साल में श्रम विभाग की ओर से जनपद के 573 भवन निर्माण श्रमिकों को करीब 2 करोड़ रुपए का हित लाभ दिलाया गया। इससे लाभार्थी श्रमिकों के चेहरे खिल गए। वहीं, श्रम विभाग द्वारा गुजर रहे साल में कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 141 भवन निर्माण श्रमिकों को 77 लाख 55000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। स्कीम के तहत प्रत्येक लाभार्थी श्रमिक को अपनी बिटिया की शादी करने के लिए 55000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई।
432 कामगारों को मिला शिशु मातृत्व व बालिका मदद योजना का लाभ
गुजर रहे साल में श्रम विभाग ने जनपद के 432 भवन निर्माण श्रमिकों को शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना का लाभ उपलब्ध कराया। स्कीम के तहत इन लाभार्थी श्रमिकों को एक करोड़ 20 लाख 53000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।