Firozabad Traders Demand Action on Name Change of Shop Renters and Pipeline Issues मांगों को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Traders Demand Action on Name Change of Shop Renters and Pipeline Issues

मांगों को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया

Firozabad News - फिरोजाबाद में उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने शास्त्री मार्केट और चंद्रशेखर आजाद मार्केट के किरायेदारों के नाम परिवर्तन की मांग की, जो पिछले 10 वर्षों से रुका हुआ है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 26 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी रमेश रंजन के नाम एक ज्ञापन अनुराधा एसडीएम मुख्यालय को दिया। व्यापार मंडल ने बताया कि 18 दिसंबर को 10 सूत्रीय ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया था जिसमें मांग की थी की शास्त्री मार्केट चंद्रशेखर आजाद मार्केट के किराएदार दुकानदारों का नाम परिवर्तन मोशन का कार्य विगत 10 वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। व्यापारियों के परिवरीजन अपने बुजुर्गों की मृत्यु अथवा पैत्रिक किराया दरी में नाम परिवर्तन चाहते हैं नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापारी वर्ग परेशान है।

नंबर दो वार्ड नंबर 49 हनुमान रोड पर वर्ष 2018-19 में जल निगम के द्वारा एक पाइपलाइन हनुमान जलाशय रामलीला ग्राउंड से हनुमान रोड सर्कुलर रोड शेख लतीफ तक डाली गई थी पाइप प्लांट डालने के उपरांत ही फटने लगी थी। उसके बावजूद भी 6 महीना मरम्मत की जिम्मेदारी जल निगम खर्चा वहन करेगा। नगर निगम ने अपने हैंडोवर ले ली थी पाइपलाइन डालने के उपरांत ही फटने लगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।