जलेसर रोड स्थित खत्ताघर पर नए घंटाघर के निर्माण पर विचार
फिरोजाबाद में प्राचीन घंटाघर की जर्जर स्थिति के कारण उसे नई जगह पर स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। नए घंटाघर का निर्माण जलेसर रोड स्थित खत्ताघर पर किया जाएगा। अधिकारियों ने इस स्थान पर अर्बन...
फिरोजाबाद। सुहागनगरी की प्राचीन धरोहर के जर्जर होने के बाद अब उसे दूसरी जगह स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। अब नए घंटाघर का निर्माण जलेसर रोड स्थित खत्ताघर पर कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही इसको लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्व स्थल पर जगह की कमी के कारण घंटाघर का निर्माण होना संभव नहीं है। ऐसी दशा में नए घंटाघर का निर्माण खत्ताघर पर बनाए जाने वाले अर्बन प्लाजा के साथ ही इसका निर्माण कराया जाए। काफी जर्जर हालत में होने के कारण सदर बाजार स्थित घंटाघर के अलावा पालीवाल हाल के हाल जीर्णोद्धार को लेकर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बोर्ड बैठक के दौरान प्रस्ताव रखे थे जिसको सर्वसम्मति से पारित किया था। प्रस्ताव पारित होते ही दोनों भवनों के जीर्णोद्धार की तैयारियां शुरू कर दी गई लेकिन घंटाघर सौंदर्यीकरण का कार्य उस समय खटाई में पड़ गया जब वह अपेक्षा के अनुसार जगह कम होने के कारण आर्किटेक्ट टीम ने इसके लिए इंकार कर दिया।
मामले को लेकर अधिकारी असमंजस की स्थिति में पड़ गए। नए घंटाघर के निर्माण को लेकर अधिकारियों में जगह को लेकर विचार विमर्श शुरू हुआ। आखिरकार नए निर्माण के स्थान को लेकर सभी ने जलेसर रोड स्थित खत्ताघर पर अपनी सहमति जताई। इसी स्थान पर अर्बन प्लाजा का भी निर्माण होना है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही जलेसर रोड स्थित खत्ताघर पर नया घंटाघर शहर की शान बढ़ाएगा। प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।