Firozabad Hosts Annual Meeting of Mathur Vaishya International Club with First Female Governor माथुर वैश्य इंटरनेशन का वार्षिक अधिवेशन आज, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Hosts Annual Meeting of Mathur Vaishya International Club with First Female Governor

माथुर वैश्य इंटरनेशन का वार्षिक अधिवेशन आज

Firozabad News - फिरोजाबाद में माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब का वार्षिक अधिवेशन 29 दिसंबर को होगा। इस वर्ष पहली बार महिला गवर्नर रीता अलंकार बनेगी। अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं, और यह क्लब का रजत जयंती वर्ष भी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 29 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on
माथुर वैश्य इंटरनेशन का वार्षिक अधिवेशन आज

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब का वार्षिक अधिवेशन फिरोजाबाद में होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पहली बार इंटरनेशनल में महिला गवर्नर बनने जा रही है। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब का वार्षिक अधिवेशन 29 दिसंबर को फिरोजाबाद क्लब में होगा। दोपहर 12 बजे से होने वाले अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वार्ता में उमाशंकर गुप्ता, रामकुमार बंटी एवं बबती शंकर ने कहा कि माथुर वैश्य इंटरनेशनल का यह रजत जयंती वर्ष भी है। इस बार माथुर वैश्य इंटरनेनशन में पहली बार महिला गवर्नर के रूप में रीता अलंकार बनने जा रही हैं। इस अवसर पर माथुर वैश्य इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर चेयरमेन मुकेश गुप्ता मामा, सह चेयरमैन प्रदीप कैला देवी, राजमुरारी गुप्ता, शंकर गुप्ता, गौरव गुप्ता तथा कार्यक्रम संयोजक मनीष अलंकार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।