महिला मत्स्य पालक ऑनलाइन करें आवेदन
फिरोजाबाद महिला मत्स्य पालकों के लिए एयरेशन सिस्टम स्थापना नाम की नवीन योजना का शुभारंभ मत्स्य विभाग ने किया है। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग की विभागीय वेबसाइट पर पांच अगस्त से 19 अगस्त तक...
फिरोजाबाद महिला मत्स्य पालकों के लिए एयरेशन सिस्टम स्थापना नाम की नवीन योजना का शुभारंभ मत्स्य विभाग ने किया है। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग की विभागीय वेबसाइट पर पांच अगस्त से 19 अगस्त तक लिए जा रहे हैं। योजना में मत्स्य बीज, हैचरी स्वामी, निजी तालाब एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक, जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम पांच वर्ष अवशेष हो, वह आवेदन कर सकती हैं। 0.5 हेक्टेयर के तालाब पर एक एयरेटर एवं एक हेक्टेअर या उससे बड़े तालाब पर अधिकतम दो एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक को दिया जाएगा। जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता चार से पांच टन प्रति हेक्टेअर हो, वह आवेदन कर सकती हैं। परियोजना की लागत 75 हजार प्रति यूनिट है, जिसमें सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 फीसद अनुदान मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।