Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad Fisheries Department launches new plan for women fish farmers

महिला मत्स्य पालक ऑनलाइन करें आवेदन

फिरोजाबाद महिला मत्स्य पालकों के लिए एयरेशन सिस्टम स्थापना नाम की नवीन योजना का शुभारंभ मत्स्य विभाग ने किया है। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग की विभागीय वेबसाइट पर पांच अगस्त से 19 अगस्त तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 7 Aug 2024 08:27 AM
share Share

फिरोजाबाद महिला मत्स्य पालकों के लिए एयरेशन सिस्टम स्थापना नाम की नवीन योजना का शुभारंभ मत्स्य विभाग ने किया है। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग की विभागीय वेबसाइट पर पांच अगस्त से 19 अगस्त तक लिए जा रहे हैं। योजना में मत्स्य बीज, हैचरी स्वामी, निजी तालाब एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक, जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम पांच वर्ष अवशेष हो, वह आवेदन कर सकती हैं। 0.5 हेक्टेयर के तालाब पर एक एयरेटर एवं एक हेक्टेअर या उससे बड़े तालाब पर अधिकतम दो एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक को दिया जाएगा। जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता चार से पांच टन प्रति हेक्टेअर हो, वह आवेदन कर सकती हैं। परियोजना की लागत 75 हजार प्रति यूनिट है, जिसमें सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 फीसद अनुदान मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें