Firozabad Contractor Fined for Poor Quality Construction Materials नोटिस के साथ ठेकेदार पर ठोका 10 हजार का जुर्माना, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Contractor Fined for Poor Quality Construction Materials

नोटिस के साथ ठेकेदार पर ठोका 10 हजार का जुर्माना

Firozabad News - फिरोजाबाद में ठेकेदार मोहित अग्रवाल पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम निर्माण विभाग ने क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 28 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on
नोटिस के साथ ठेकेदार पर ठोका 10 हजार का जुर्माना

फिरोजाबाद। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करते पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नोटिस के अलावा दंडात्मक कार्रवाई की गई। मामला वार्ड संख्या 12 लक्ष्मी नगर का बताया गया। नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा नोटिस के साथ-साथ संबंधित ठेकेदार पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। मोहल्ला लक्ष्मीनगर में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार मोहित अग्रवाल द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला द्वारा बताया कि क्षेत्रीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई के संबंधित ठेकेदार निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं कर रहे तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिकायत सही मिलने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया। बाद में उन पर जुर्माने के तौर पर 10 हजार की धनराशि रोपित की गई।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति की गई तो कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने अन्य ठेकेदारों को भी सचेत किया के वह निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।