Firozabad Bike Accident Youth Killed Companion Injured in Crash with Electric Pole होटल कर्मियों की बाइक पोल से टकराई, एक की मौत, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Bike Accident Youth Killed Companion Injured in Crash with Electric Pole

होटल कर्मियों की बाइक पोल से टकराई, एक की मौत

Firozabad News - फिरोजाबाद में एक तेज गति से आ रही बाइक विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे 21 वर्षीय करन की मौत हो गई और उसका साथी अजीत घायल हो गया। दोनों युवक एक होटल में काम करते थे। पुलिस ने घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 30 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
होटल कर्मियों की बाइक पोल से टकराई, एक की मौत

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में शनिवार की रात एक तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया। दोनों शहर के एक होटल में कार्य करते थे। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। थाना लाइनपार के आजाद नगर निवासी 21 वर्षीय करन पुत्र रवि उर्फ करूआ शनिवार की रात अपने साथी अजीत के साथ बाइक पर बैठकर ककरऊ कोठी से होटल मून जा रहा था। दोनो मून होटल में काम करते थे। ककरऊ के समीप तेज गति से दौड़ती बाइक अचानक असंतुलित हो गई। बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। हादसे के बाद वहा आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गए।

जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों को अस्पताल लाई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद चिकित्सक ने करन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। अजीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया। हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों में शव देखकोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।