टायर पंक्चर की दुकान में अचानक आग लग गई। इस आग में दुकान मालिक का हजारों का माल जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत इलाका पुलिस से की है।
थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मिलावली निवासी नौशाद पुत्र बरगद अली की नगला शादी मोड़ पर टायर पंक्चर की दुकान है। इसमें रविवार रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को दी। सूचना मिलने पर उसके होश उड़ गए। आग में दुकान मालिक का हजारों का माल जलकर राख हो गया। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत इलाका पुलिस से की है। दूसरी घटना योगेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी नगला मान सिंह की बुर्जी में हुई। इसमें भी अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें हजारों का भूसा जलकर राख हो गया।