Final Exams Conclude for Primary Schools in Firozabad on December 23 अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं समाप्त, अब शुरू होगा मूल्यांकन, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFinal Exams Conclude for Primary Schools in Firozabad on December 23

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं समाप्त, अब शुरू होगा मूल्यांकन

Firozabad News - फिरोजाबाद के परिषदीय स्कूलों में 23 दिसंबर से शुरू हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो गई। कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन का कार्य होगा। परीक्षाएं शांति से संपन्न हुई हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 29 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं समाप्त, अब शुरू होगा मूल्यांकन

फिरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों में 23 दिसंबर से शुर हुईं अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शनिवार को संपन्न हो गई। कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाओं के बाद में अब मूल्याकंन का कार्य होगा। परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आखिरी दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई। साढ़े 11 बजे तक चलने वाली परीक्षा में कक्षा तीन से आठवीं के छात्र-छात्राओं ने कार्यानुभव एवं नैतिक शिक्षा विषय की लिखित परीक्षा दी। कक्षा एक एवं दो की परीक्षा शुक्रवार को ही समाप्त हो गई थी।

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से ढाई बजे तक चली। कक्षा छह से लेकर आठ तक के छात्रों ने पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने बताया परीक्षाएं शांति के साथ संपन्न हुई हैं। स्कूलों में अब पढ़ाई के साथ मूल्यांकन कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।