डंपर की टक्कर से बाइक सवार दादी की मौत, नातिन घायल
Firozabad News - थाना रजावली क्षेत्र में डम्पर से टक्कर से बाइक पर सवार दादी की मौत हो गयी। हादसे में नातिन घायल हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ल

फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र में रविवार को डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार वृद्धा की मौत हो गई। जबकि नातिन घायल हो गई। पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना नारखी के गांव रैमजा निवासी नीरज पुत्र हरप्रसाद तिवारी अपनी 65 वर्षीय मां मुन्नी देवी और बेटी 20 वर्षीय अंजली को बाइक पर बैठाकर रविवार को अलीगढ़ के कस्बा खैर जा रहा था। वे लोग थाना रजावली क्षेत्र के गांव ऐरई के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से आ रहे डंपर ने बेकाबू होकर बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में मुन्नी देवी के गम्भीर चोट आने के कारण मौत हो गयी। जबकि नातिन अंजली के पैर में चोट आयी। नीरज हादसे में बाल-बाल बच गया। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। अंजली का उपचार चल रहा है। मुन्नी देवी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।