ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादमाइनर में पानी नहीं आने पर किसानों का हंगामा

माइनर में पानी नहीं आने पर किसानों का हंगामा

विकास खंड हाथवंत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललऊआ में पानी न आने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर नारेबाजी...

माइनर में पानी नहीं आने पर किसानों का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 17 Jul 2020 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड हाथवंत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललऊआ में पानी न आने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर नारेबाजी की।

ललऊगा के किसानों ने बताया कि उनकी खेतों में खड़ी फसल सूखने के कगार पर है। ग्रामीण श्यामवीर ने बताया कि झाल गोपाल से लभऊआ तक जाने वाली माइनर में 15 दिन से पानी न आने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर गर्मी भी अपनी पूरे चरम पर है। इससे खेतों में खड़ी फसल सूखने के कगार पर है।

किसानों ने जिलाधिकारी से उक्त माइनर में पानी छुड़वाई जाने की मांग की है। नारेबाजी करने वाले किसानों में रामवीर सिंह, सुरेश चंद, चरण सिंह, ओम प्रकाश, दौजी राम, धर्मवीर, मुकेश कुमार, फौरन सिंह आदि मौजूद रहे।

क्रासर

- किसानों ने माइनर में खड़े होकर की नारेबाजी

- बारिश नहीं होने से फसलें सूखने के कगार पर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें