किसान नेता से अभद्रता पर किसानों का अस्पताल में धरना
मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने गए भाकियू टिकैत के नेता के साथ कर्मचारी द्पारा अभद्रता करने पर किसान लामबंद हो गए। भाकियू के...

मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने गए भाकियू टिकैत के नेता के साथ कर्मचारी द्वारा अभद्रता करने पर किसान लामबंद हो गए। भाकियू के बैनर तले सोमवार को अस्पताल में पहुंच कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में सीएमएस के समझाने पर ज्ञापन देकर प्रदर्शन को खत्म किया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भाटिया के दामाद प्रमोद कुमार निवासी लखनई थाना रिजावली सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया था। मंडल उपाध्यक्ष सुरेश चंद भाटिया रविवार की रात अपने दामाद को देखने के लिए जिला अस्पताल के वार्ड में आए। आरोप है कि वार्ड में गंदगी देख उन्होंने इसकी शिकायत ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी से की। इस पर कर्मचारी ने उनकी बात सुनने के बजाय अभद्रता शुरू कर दी। वहीं धमकाते हुए कहा कि जो भी करना हो कर लो। इससे किसान नेता अक्रोशित हो गए। सोमवार को किसानों के साथ अस्पताल परिसर में पहुंच कर नारेबाजी की। इसके बाद अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने के बाद सीएमएस श्याम मोहन गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धरना देने वालों में अजीत यादव, राजेंद्र प्रसाद, धर्मवीर कुशवाह, राहुल कुशवाह, विष्णु कुशवाह, भूपेंद्र सिंह एवं अनूप कुमार प्रमुख हैं।