किसान सम्मान निधि चाहिए तो फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य
Firozabad News - फिरोजाबाद में एग्री स्टेक फार्मर रजिस्ट्री स्कीम के तहत किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यदि रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया, तो किसान सम्मन निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। प्रशासन ने सभी...

फिरोजाबाद। एग्री स्टेक फार्मर रजिस्ट्री स्कीम के अंतर्गत किसानों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अन्यथा उन्हें किसान सम्मन निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। भारत सरकार द्वारा एग्री स्टेक, यानी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर एग्रीकल्चर स्कीम लागू कर दी गई है। जिसके तहत फार्मर रजिस्ट्री योजना संचालित की जा रही है। प्रशासन द्वारा जनपद में एग्री स्टेक का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। इस स्कीम के तहत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण होने पर किसानों को किसान सम्मन निधि सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
सम्मान निधि पाने वाले किसानों को भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है, कि अभी तक जिन किसानों को सम्मान निधि प्राप्त हो रही है उनके लिए भी फार्मर रजिस्ट्री स्कीम के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो ऐसे किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।