कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने इकाई का स्थापना दिवस मनाया।
प्रधानाचार्य रंगेश कुमार उपाध्याय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेणता स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ दिलाई तथा स्वयंसेवकों ने समाज सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि समाज सेवा ही हमारे जीवन का लक्ष्य है। समाज में गरीबों की सहायता करना हमारा धर्म है। हमें समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार जैन ने कहा कि हमारे स्वयं सेवकों ने कोरोना संक्रमण जैसी घातक महामारी में समाज सेवा के लिए जो योगदान दिया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। एनसीसी अधिकारी अमित उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर गोकुल चंद गौतम चंद्रभान शर्मा, हरिओम शर्मा, अजय, क्षीरध्वज शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अमर तिवारी, आलोक उपाध्याय, सुरेश सविता, अनिल चक, दिनेश राय, पंकज शर्मा, हिमांशु भारद्वाज, रिषी शर्मा उपस्थित रहे।