खेत से पानी लगाकर घर जा रहे किसान पर किया हमला
शिकोहाबाद के गांव रजौरा में एक किसान पर गांव के लोगों ने रंजिश के चलते हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और...
शिकोहाबाद थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव रजौरा में खेत से पानी लगाकर घर लौट रहे एक किसान पर गांव के लोगों ने रंजिश को लेकर हमला कर दिया। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूर्यप्रताप पुत्र राजकुमार निवासी रजौरा थाना नसीरपुर का आरोप है कि वह 9 नवम्बर की रात अपने खेत से काम करके अपने घर जा रहा था। तभी प्राथमिक विद्यालय गेट के सामने पहले से घात लगाए बैठे सचिन, धर्मेन्द्र, विजेन्द्र पुत्रगण दीनानाथ ने पीड़ित को जान से मारने की नीयत से पीड़ित पर लाठी डंडे, फर्सा से प्रहार कर दिया। जब पीड़ित ने हमला होते देखा तो उसने शोर मचा दिया।
पीड़ित की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज देते हुये भाग गए। मारपीट की घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट के दौरान पीड़ित के गले मे पड़ी सोने की चैन गिर पड़ी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।