Family Falls Victim to Fraud Lab Technician Dupes with False Job Promise in Faridabad नौकरी के नाम पर लैब टैक्निशियन ने ठगे नौ लाख, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFamily Falls Victim to Fraud Lab Technician Dupes with False Job Promise in Faridabad

नौकरी के नाम पर लैब टैक्निशियन ने ठगे नौ लाख

Firozabad News - सरकारी अस्पताल में लैब टेक्निशियन पर भरोसा करना एक परिवार को भारी पड़ गया। लैब टैक्निशियन की बातों में फंसकर परिवार ने नौकरी के नाम पर नौ लाख रुपये दे

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 30 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी के नाम पर लैब टैक्निशियन ने ठगे नौ लाख

फरिहा। सरकारी अस्पताल में लैब टेक्निशियन पर भरोसा करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोपी की बातों में आकर परिवार ने नौकरी के नाम पर नौ लाख रुपये दे दिए। अभी तक न तो नौकरी लगी है तथा मांगने पर वह रुपये भी वापस नहीं कर रहा। पीड़ित ने अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर तहरीर दी है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना फरिहा के केशपुरा निवासी चंद्रकली ने बताया कि उनका परिचय गढ़ी कल्यान निवासी धीरेंद्र कुमार से हुआ। वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में तैनात था जो अभी हाल में फरिहा में तैनात है। उसने उनके बेटे वीरेश की नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई बार में नौ लाख रुपये ले लिए। उसके बाद आज कल कहकर टालता रहा। बेटे की नौकरी न लगने पर पीड़िता कर्मचारी के पास पहुंची तथा रुपये वापस मांगने लगी, लेकिन उनके रुपये भी वापस नहीं किए गए हैं। महिला का आरोप है कि जब भी वह पैसे लेने के लिए उसके घर पर जाती हैं तो वह झगड़ने पर आमादा हो जाता है। परिवार के लोग भी उसके साथ खड़े हो जाते हैं। अब पीड़िता ने इस मामले में आरो​पी कर्मचारी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष फरिहा का कहना है शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कर्मचारी को बुलाकर उससे भी पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।