ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत की झूठी सूचना पर दौड़े अधिकारी
Firozabad News - सिरसागंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत की झूठी सूचना पर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जांच में कोई घटना नहीं मिली और सूचना देने वाला नशे में पाया...

सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में ताड़ी पीने से दो लोगों द्वारा जान गंवाने की झूठी सूचना पर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम आनन फानन में गांव में पहुंच गई। गांव में ऐसा कोई मामला न मिलने और बाद में सूचनादाता के नशे में पाए जाने पर अधिकारियों की जान में जान आई। मामला नगर के करहल रोड पर स्थित ग्राम बहादुरपुर पुरा का है। सोमवार को पुलिस को गांव में ताड़ी पीकर दो लोगों की मौत होने की सूचना मिली। सूचना देने वाले ने अपना नाम कुलदीप पुत्र नेत्रपाल बताया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और तहसीलदार सुशील कुमार, सीओ अनिवेश कुमार व नायब तहसीलदार अजय कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम और दो एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए।
गांव में शांति देख अधिकारियों को कुछ अचरज लगा तो उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की तो ऐसी किसी भी घटना के घटित होने के बारे में जानकारी नहीं मिली। जिसके बारे पुलिस ने सूचनादाता को बुलाया तो वो नशे की हालत में पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।