ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपूर्व सैनिकों ने शहीदों को किया नमन

पूर्व सैनिकों ने शहीदों को किया नमन

नगर में पूर्व सैनिक कल्याण एवं सामाजिक विकास समिति के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों ने आवास विकास कॉलोनी में मेजर राम सिंह एजूकेशन इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शहीदों को...

पूर्व सैनिकों ने शहीदों को किया नमन
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 28 Jan 2020 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में पूर्व सैनिक कल्याण एवं सामाजिक विकास समिति के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों ने आवास विकास कॉलोनी में मेजर राम सिंह एजूकेशन इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी पत्नियों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गान गाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टीनेंट कर्नल ओपी यादव ने की तथा मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अवनीश यादव थे। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ले़ कर्नल विक्रम सिंह ने युवाओं से सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। संचालन इंजीनियर रामब्रेश यादव ने किया। इस दौरान सूबेदार मेजर रामवीर सिंह, सूबेदार मेजर आरपी यादव, कैप्टन अवधेश यादव, सूबेदार दाताराम, सूबेदार सीएल यादव, सूबेदार दान सिंह, सूबेदार अनवर सिंह, हवलदार उदयवीर, हवलदार मनोज, हवलदार रामखिलाड़ी, हवलदार ध्रुवजीत सिंह उपस्थित थे। वहीं विश्व भारती स्कूल आवास विकास कॉलोनी में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन विकास राजपूत ने झंडारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें