ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादऑपरेशन कायाकल्प की हर रोज हो रही मॉनिटरिंग

ऑपरेशन कायाकल्प की हर रोज हो रही मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल ऑपरेशन कायाकल्प की बीआरसी केंद्रों से रोज मॉनिटरिंग की जा रही...

ऑपरेशन कायाकल्प की हर रोज हो रही मॉनिटरिंग
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 06 Nov 2020 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल ऑपरेशन कायाकल्प की बीआरसी केंद्रों से रोज मॉनिटरिंग की जा रही है। बीआरसी पर मॉनिटरिंग को नियुक्त किए गए शिक्षक रोजाना 20 स्कूलों में फोन कर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी उठाते हैं। वहीं बीएसए कार्यालय की कायाकल्प डेस्क से फोन कर बीआरसी केंद्रों से अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है।

शासन द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूलों का वातावरण आकर्षक बनाने तथा बच्चों के लिए सभी अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से 14 अवस्थापना सुविधाएं सुनिश्चित कराने की कार्यवाही की जा रही है। इसमें पेयजल बालक बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, हैंडवॉशिंग यूनिट, रैंप, दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से शौचालय, विद्युत कनेक्शन तथा विद्युत उपकरण, रंगाई पुताई आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के दर्ज कराए जाने वाले कार्यों की प्रतिदिन बीएसए दफ्तर तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन द्वारा प्रत्येक माह ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा की जाती है। ताकि शासन के निर्देशों के अनुकूल सभी परिषदीय स्कूलों को 14 अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त कराया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें