ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादअवैध कब्जे की सूचना पर दौरा प्रवर्तन दल

अवैध कब्जे की सूचना पर दौरा प्रवर्तन दल

नगर के मोहल्ला करबला में सोमवार को सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर नगर निगम हरकत में आ गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने मौके पर...

अवैध कब्जे की सूचना पर दौरा प्रवर्तन दल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 01 Feb 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मोहल्ला करबला में सोमवार को सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर नगर निगम हरकत में आ गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। अवैध निर्माण की सूचना नगर आयुक्त को फोन द्वारा मिली।

नगर आयुक्त को लोगों ने सूचना दी कि करबला स्थित पत्थर वाली गली में एक व्यक्ति जबरन गली की सड़क पर अवैध निर्माण कर रहा है। नगर आयुक्त में तत्कालीन प्रवर्तन दल को अवैध निर्माण रुकवाने के लिए मौके पर रवाना किया। प्रवर्तन दल ने जब मकान स्वामी से जानकारी ली तो उसने अपना नाम रामकिशन बताया। शिकायत सही मिलने पर प्रवर्तन दल ने अवैध निर्माण को बंद करने के साथ तत्काल प्रभाव से किए गए निर्माण को तोड़ने को कहा। इस पर गृहस्वामी ने अपने ही हाथों से अवैध निर्माण को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। अवैध कब्जा हटने के बाद प्रवर्तन दल ने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा रही। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अवैध निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें