5200 करोड़ के निवेश प्रस्तावों से बढ़ा हौंसला
फिरोजाबाद जनपद के इंडस्ट्री सेक्टर में पूंजी निवेश के लिए 5200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल होने पर उद्योग विभाग के अफसरों का हौसला बढ़ गया है। समय...

फिरोजाबाद जनपद के इंडस्ट्री सेक्टर में पूंजी निवेश के लिए 5200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल होने पर उद्योग विभाग के अफसरों का हौसला बढ़ गया है। समय रहते जिले में निर्धारित लक्ष्य से 3 गुना से भी अधिक निवेश प्रस्ताव उद्यमियों से मिलने की गूंज प्रदेश सरकार तक भी है।
लखनऊ में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए शासन द्वारा जनपद को 1500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव उद्यमियों से प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष उद्योग विभाग सहित दर्जनभर विभागों ने करीब 5200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव उद्यमियों से प्राप्त कर लिए हैं। नगर में संपन्न जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आए प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान एवं रविवार को फिरोजाबाद महोत्सव के समापन समारोह में भाग ले रहे प्रदेश सरकार की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जिले में 5200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल होने पर अधिकारियों की पीठ थपथपाई। उद्योग विभाग के अधिकारी दुगने उत्साह के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अपनी तैयारी में जुट गए हैं।
नौ फरवरी तक प्राप्त किए जाएंगे निवेश प्रस्ताव
उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है । जिसके चलते जिला स्तर पर निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। नौ फरवरी तक उद्यमियों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए जा सकेंगे।
इन्वेस्टर सम्मिट में भाग ले सकेंगे प्रस्ताव देने वाले उद्यमी
जनपद के इंडस्ट्री सेक्टर में पूंजी निवेश के प्रस्ताव देने वाले उद्यमी लखनऊ में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भाग ले सकेंगे। इसके लिए विभाग तैयारी में जुटा है।