मास्टर ट्रेनर्स करेंगे दिव्यांगजनों को चिह्नित
Firozabad News - फिरोजाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने डिस्लेक्सिया और एडीएचडी से प्रभावित बच्चों की पहचान के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया। स्पेशल एजुकेटर्स को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें...

फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जनपद फिरोजाबाद द्वारा डिस्लेक्सिया एवं एडीएचडी से प्रभावित बच्चों की पहचान के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया। स्पेशल एजुकेटर को इसके लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि दिव्यांगजन शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को यह प्रशिक्षित कर सकें। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में स्पेशनल एजूकेटर का सात दिवसीय प्रशिक्षण 26 दिसंबर को पूर्ण हुआ। प्रशिक्षक डॉ. दुर्गाप्रताप सिंह, शशिदेव भार्गव, दिनेश चंद्र ने स्पेशल एजूकेटर को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले स्पेशल एजूकेटर्स को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सीखे ज्ञान से बच्चों की पहचान कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।