ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद30 तक पूर्ण करनी होगी ग्राम पंचायतों के विलोपन की प्रक्रिया

30 तक पूर्ण करनी होगी ग्राम पंचायतों के विलोपन की प्रक्रिया

ग्राम पंचायतों के चुनाव हेतु मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान से पूर्व ही नगर निकायों में समाहित हो चुकी ग्राम पंचायतों के विलोपन की कार्रवाई पूर्ण करनी होगी। इसी दौरान बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके...

30 तक पूर्ण करनी होगी ग्राम पंचायतों के विलोपन की प्रक्रिया
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 25 Sep 2020 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायतों के चुनाव हेतु मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान से पूर्व ही नगर निकायों में समाहित हो चुकी ग्राम पंचायतों के विलोपन की कार्रवाई पूर्ण करनी होगी। इसी दौरान बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन, उसकी जानकारी तथा स्टेशनरी आदि का वितरण किया जाएगा।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी होने के साथ ही ग्राम पंचायतों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक निर्धारित की गई है। बीएलओ द्वारा 6 नवंबर से 12 नवंबर तक घर-घर जाकर ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। 13 नवंबर से 5 दिसंबर तक ड्राफ्ट नामा बनियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। मई 6 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूची का निरीक्षण दावे एवं आपत्तियां 8 से 12 दिसंबर तक प्राप्त की जाएगी। मई 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उसके पश्चात 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पूरक सूचियों को तैयार किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें