ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादकोहिनूर रोड पर 30 घरों पर पकड़ी बिजली चोरी

कोहिनूर रोड पर 30 घरों पर पकड़ी बिजली चोरी

तेज बारिश भी गुरुवार को विद्युत विभाग का मास रेड नहीं रोक सकी। पुलिस के साए में चलाए गए अभियान में विद्युत टीमों ने नगर को कोहिनूर रोड पर 30 घरों पर बिजली चोरी होते मोबाइल में कैद कर लिया। टीम ने...

तेज बारिश भी गुरुवार को विद्युत विभाग का मास रेड नहीं रोक सकी। पुलिस के साए में चलाए गए अभियान में विद्युत टीमों ने नगर को कोहिनूर रोड पर 30 घरों पर बिजली चोरी होते मोबाइल में कैद कर लिया। टीम ने...
1/ 2तेज बारिश भी गुरुवार को विद्युत विभाग का मास रेड नहीं रोक सकी। पुलिस के साए में चलाए गए अभियान में विद्युत टीमों ने नगर को कोहिनूर रोड पर 30 घरों पर बिजली चोरी होते मोबाइल में कैद कर लिया। टीम ने...
तेज बारिश भी गुरुवार को विद्युत विभाग का मास रेड नहीं रोक सकी। पुलिस के साए में चलाए गए अभियान में विद्युत टीमों ने नगर को कोहिनूर रोड पर 30 घरों पर बिजली चोरी होते मोबाइल में कैद कर लिया। टीम ने...
2/ 2तेज बारिश भी गुरुवार को विद्युत विभाग का मास रेड नहीं रोक सकी। पुलिस के साए में चलाए गए अभियान में विद्युत टीमों ने नगर को कोहिनूर रोड पर 30 घरों पर बिजली चोरी होते मोबाइल में कैद कर लिया। टीम ने...
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 17 Jan 2020 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

तेज बारिश भी गुरुवार को विद्युत विभाग का मास रेड नहीं रोक सकी। पुलिस के साए में चलाए गए अभियान में विद्युत टीमों ने नगर को कोहिनूर रोड पर 30 घरों पर बिजली चोरी होते मोबाइल में कैद कर लिया। टीम ने अभियान के दौरान लगभग 415 कनेक्शनों का निरीक्षण किया।

मास रेड अधीक्षण अभियंता शहरी अजय कुमार अग्रवाल की देखरेख एवं अधिशासी अभियंता शहरी द्वितीय अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में चला। पुरुषोत्तम बिहार फीडर के तहत टीमों ने कोहिनूर रोड पर एक साथ यह अभियान चलाया। अभियान के तहत टीमों ने तेजी के साथ 415 विद्युत कनेक्शनों का निरीक्षण किया। इसके अलावा टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर 30 घरों पर विभिन्न तरह से बिजली चोरी की घटनाओं को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अधिकारियों के निर्देश पर सभी विद्युत चोरों के खिलाफ थाना रसूलपुर में एफआईआर दर्ज करा दी गई। अभियान चलते देखकर मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपनी छतों से कटिया उतारते भी देखे गए। अभियान के दौरान इलाका पुलिस थाना रामगढ़ के अलावा आगरा, इटावा एवं फिरोजाबाद की विजीलेंस टीमें भी शामिल थीं।

अभियान की रिपोर्ट

काटे गए कनेक्शनों की संख्या- 80

बदले मीटरों की संख्या- 12

घरेलू से दुकान में उपयोग वाले प्रकरण- 06

काटे कनेक्शनों पर बकाया धनराशि- 12 लाख रुपये

जमा राजस्व- 10 लाख रुपये

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें