Electricity Disruption in Firozabad Village Due to Excavation Incident प्लॉट खुदाई के दौरान पोल क्षतिग्रस्त, दो पर मुकदमा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Disruption in Firozabad Village Due to Excavation Incident

प्लॉट खुदाई के दौरान पोल क्षतिग्रस्त, दो पर मुकदमा

Firozabad News - थाना लाइनपार क्षेत्र में प्लॉट की खुदाई के दौरान अनदेखी से पूरे गांव को विद्युत समस्या का सामना करना पड़ा। इससे एक पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 30 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट खुदाई के दौरान पोल क्षतिग्रस्त, दो पर मुकदमा

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में प्लॉट की खुदाई के दौरान अनदेखी से पूरे गांव को बिजली समस्या का सामना करना पड़ा। इससे एक पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा। बिजली विभाग को भी इससे नुकसान उठाना पड़ा। अवर अभियंता ने इस मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली उपकेंद्र नगला चूरा से ग्राम दतौजी कला में बिजली सप्लाई की जाती है। बताया जाता है कि गांव में प्लॉट की खुदाई कुछ लोगों द्वारा कराई जा रही थी। खुदाई के दौरान बिजली पोल का ध्यान नहीं रखा तथा बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली पोल के साथ तार भी टूट गए। वहीं इससे गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। अवर अभियंता पी सिंह ने थाने में विक्की वाजपेयी एवं मुन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि इनके द्वारा प्लॉट खुदाई करते हुए एक बिजली पोल क्षतिग्रस्त कर दिया।

पोल के साथ में बिजली सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तथा ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जेई की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय बिजली अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।