चेकिंग में एक दर्जन से अधिक घरों में पकड़ी विद्युत चोरी
Firozabad News - बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग का अभियान लगातार सख्त हो रहा है। हाल ही में टीम ने 14 घरों पर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। ये लोग अतिरिक्त केबल डालकर चोरी कर रहे थे। अभियान के अंत में सभी के खिलाफ...

बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग का अभियान लगातार सख्त होता जा रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन चलाए अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीम में 14 घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी लोग अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। अभियान संपन्न होने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। यह अभियान अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शासन के निर्देश पर शहर के हाई लाइन लोस क्षेत्रों में बिजली चोरों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दूसरे दिन विद्युत विभाग की टीमों ने चयनित फीडरों पर कार्रवाई करते हुए 14 मकानों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी उपभोक्ता अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी करके शासन को चूना लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में विजीलेंस टीम अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्थानीय पुलिस और विभागीय पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान संपन्न होने के बाद सभी के खिलाफ विभागीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। यह अभियान प्रथम चरण में हाई लाइन क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




