Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElderly Man Killed by Train in Basai Mohammadpur Area
ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

संक्षेप: Firozabad News - बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में एक 72 वर्षीय वृद्ध वीरेंद्र सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह सुनने और देखने में कमजोर थे। शुक्रवार को शौच के लिए रेलवे कारीडोर की तरफ गए थे, जहां ट्रेन की चपेट में आ गए।...

Fri, 26 Sep 2025 08:06 PMNewswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबाद
share Share
Follow Us on

थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना रसूलपुर के खंजापुर निवासी 72 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र करन सिंह को कानों से कम सुनाई देता था। आंखों से भी उनको के कम दिखाई देता था। वह शुक्रवार प्रातः शौच करने के लिए रेलवे कारीडोर के तरफ चले गए। परिजनों ने बताया कि वहां रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। उनके बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। उनके परिजन भी पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।