
ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
संक्षेप: Firozabad News - बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में एक 72 वर्षीय वृद्ध वीरेंद्र सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह सुनने और देखने में कमजोर थे। शुक्रवार को शौच के लिए रेलवे कारीडोर की तरफ गए थे, जहां ट्रेन की चपेट में आ गए।...
थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना रसूलपुर के खंजापुर निवासी 72 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र करन सिंह को कानों से कम सुनाई देता था। आंखों से भी उनको के कम दिखाई देता था। वह शुक्रवार प्रातः शौच करने के लिए रेलवे कारीडोर के तरफ चले गए। परिजनों ने बताया कि वहां रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। उनके बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। उनके परिजन भी पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




