ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादफाइनेंस कर्मचारी बनकर गाड़ी को लूटने का प्रयास

फाइनेंस कर्मचारी बनकर गाड़ी को लूटने का प्रयास

टूंडला। मरीज को लेकर उपचार कराने के लिए जा रहे मारुति वैन सवारों को कुछ युवकों ने फाइनेंसकर्मी बनकर लूटने का प्रयास...

फाइनेंस कर्मचारी बनकर गाड़ी को लूटने का प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 17 Oct 2018 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

मरीज को लेकर उपचार कराने के लिए जा रहे मारुति वैन सवारों को कुछ युवकों ने फाइनेंसकर्मी बनकर लूटने का प्रयास किया। दबंगई के दम पर युवकों ने गाड़ी की चाबी निकाल ली। वाहन सवारों द्वारा विरोध करने पर युवक मौके से फरार हो गए।

थाना मैनपुरी के जयरूपपुर निवासी रामनरेश पुत्र बाबूराम वर्मा बुधवार की दोपहर ओमनी वैन में महिला मरीज रानी पाठक पत्नी ग्रीशचन्द्र पाठक को उपचार के लिए आगरा ले जा रहे थे। मरीज के साथ गाड़ी में रीना मिश्रा पत्नी दिनेश चंद्र भी मौजूद थीं। गाड़ी राजा का ताल पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही पहुंची थी कि तभी बाइक सवार दो युवकों ने गाड़ी को रूकवा लिया और जबरन गाड़ी की चाबी निकाल ली। गाड़ी रोकने वाले युवक खुद को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बता रहे थे। युवकों ने गाड़ी के अंदर बैठी हुई मरीज एवं अन्य सवारियों को भी नीचे उतार दिया। यह माजरा देखकर गाड़ी सवारों के साथ अन्य लोगों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया। जिसको देखकर युवक गाड़ी को छोड़कर भाग खड़े हुए। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि हमारे पास मामले की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें