ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादमुख्यालय पर गूंजी पुरानी पेंशन बहाली की गूंज

मुख्यालय पर गूंजी पुरानी पेंशन बहाली की गूंज

एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो...पुरानी पेंशन बहाल करो--- की गूंज शुक्रवार को मुख्यालय पर सुनाई दी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने...

मुख्यालय पर गूंजी पुरानी पेंशन बहाली की गूंज
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 22 Oct 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो...पुरानी पेंशन बहाल करो--- की गूंज शुक्रवार को मुख्यालय पर सुनाई दी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने पदयात्रा निकाल कर अपनी आवाज बुलंद की। पदयात्रा के बाद सरकार के नाम ज्ञापन भेजा है, इसमें पुरानी पेंशन की मांग की है।

पुरानी पेंशन को लेकर लंबे वक्त से शिक्षक आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को अटेवा द्वारा एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा का आयोजन किया। दोपहर तीन बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र फिरोजाबाद पर शिक्षक एकत्रित हुए। यहां से जिला मुख्यालय तक पदयात्रा निकाली। शिक्षकों के साथ में कर्मचारियों ने भी पदयात्रा में एकजुटता का अहसास कराया। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए सभी शिक्षक जंग लड़ रहे हैं तथा सरकार को शिक्षकों की मांगे माननी ही पड़ेंगी। वक्ताओं ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करे। जिला सह-संयोजिका सविता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज, जिला संयोजिका महिला प्रकोष्ठ डॉ नीतू यादव, जिला महामंत्री डॉ. सहदेव सिंह चौहान, शिवम उपाध्याय, मिथलेश गोला एवं मयंक शर्मा के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

कई विभागों के कर्मचारी रहे शामिल: पदयात्रा में माध्यमिक शिक्षा विभाग, रेलवे, जूनियर शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, लेखपाल संघ, यूटा, चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के भी कर्मचारी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें