सवारी बनकर बैठे लुटेरे ई रिक्शा लूटकर भागे, दो दबोचे
नारखी क्षेत्र में एक ई रिक्शा चालक से तीन लुटेरे ने रिक्शा लूटा, पुलिस ने दो को पकड़ा। तीसरे चोर की तलाश जारी।
थाना नारखी क्षेत्र में एक ई रिक्शा चालक से तीन लुटेरे उसका ई रिक्शा लूटकर भाग गए। उसमें रखी नकदी को भी ले गए। सवारी बनकर उन्होंने ई रिक्शा चालक को लूट लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो को पकड़ लिया। फरार चोर की तलाश की जा रही है। थाना रामगढ़ के कोहिनूर रोड गली नंबर 12 निवासी अशरफ पुत्र अशरफ ई रिक्शा चलाता है। वह अपने ई रिक्शा से स्टेशन रोड जा रहा था। उसी दौरान उसे तीन युवक मिले और चौकी ब्रह्मदेव क्षेत्र में चूड़ी की फैक्ट्री पर चलने को तय किया। ई रिक्शा चालक ने तीनों युवकों को लेकर नारखी क्षेत्र में चौकी ब्रह्मदेव के लिए चला। दौलतपुर रोड पर लुटेरों ने ई रिक्शा रुकवा लिया। वह रिक्शा व बैग में रखे 2600 रुपये लूट कर ले गए।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम विनीत पुत्र अजय निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नारखी तथा अर्जुन पुत्र राजू निवासी रामनगर चौकी वाली गली थाना लाइनपार मूल पता भरथना थाना भरथना जिला इटावा बताए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।