ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादडीपीआरओ ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कर देखे निर्माण कार्य

डीपीआरओ ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कर देखे निर्माण कार्य

जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ ग्राम पंचायतों में चल रहे सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन और अन्य निर्माण कार्यों तथा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत...

डीपीआरओ ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कर देखे निर्माण कार्य
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSun, 26 Jul 2020 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ ग्राम पंचायतों में चल रहे सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन और अन्य निर्माण कार्यों तथा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत जहांगीरपुर में पंचायत भवन का कार्य शुरू न होने पर सख्त हिदायत देते हुए 2 दिन में कार्य प्रारंभ कराने को निर्देशित किया।

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्राम पंचायत उखरेंड में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। वहीं ग्राम पंचायत जहांगीरपुर में अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। वहां के पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को हिदायत देते हुए 2 दिन के अंदर पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत माडई में सामुदायिक शौचालय का लैंटर आज सुबह ही पड़ा है। डीपीआरओ ने उसके बाद ग्राम पंचायत बनीपुर में गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव ग्राम प्रधान तथा गोशाला के केयरटेकर को दूध देने वाली गायों को अलग रखने तथा अन्य गोवंश को अलग रखने का सुझाव दिया। यही नहीं ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम समाज की 250 बीघा जमीन पर सहजन तथा बबूल के पौधे लगाने के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभी तक काफी संख्या में सहजन के पौधे लग चुके हैं। उन्होंने गोशाला में एक ओर पड़ी पुरानी ईंटों से दीवार खड़ी कर व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के पुनीत निगम एवं पंचायत सचिव तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें