ड्यूटी पर अनुपस्थित ईएमओ का वेतन रोका
फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में रविवार को ईएमओ की अनुपस्थिति के कारण रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएमएस डॉ नवीन जैन ने गंभीरता से लेते हुए ईएमओ...
फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में रविवार को ईएमओ के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उनका वेतन रोकने की भी संस्कृति की गई है। ईएमओ न आने के कारण रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जैन ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने ईएमओ का वेतन रोकने की संस्तुती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजी है। उस दिन की अनुपस्थिति भी लगाई गई।
विदित हो रविवार को सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी ढाई घंटे तक चिकित्सक विहीन रही। जिससे मेडिकोलीगल को आने तथा मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सीएमएस ने ईएमओ डॉ मोहम्मद शाहिद का वेतन रोकने की संस्तुति की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।