Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादDoctor s Absence at Firozabad Medical College Trauma Center Leads to Salary Suspension

ड्यूटी पर अनुपस्थित ईएमओ का वेतन रोका

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में रविवार को ईएमओ की अनुपस्थिति के कारण रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएमएस डॉ नवीन जैन ने गंभीरता से लेते हुए ईएमओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 13 Aug 2024 06:44 PM
हमें फॉलो करें

फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में रविवार को ईएमओ के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उनका वेतन रोकने की भी संस्कृति की गई है। ईएमओ न आने के कारण रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जैन ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने ईएमओ का वेतन रोकने की संस्तुती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजी है। उस दिन की अनुपस्थिति भी लगाई गई।

विदित हो रविवार को सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी ढाई घंटे तक चिकित्सक विहीन रही। जिससे मेडिकोलीगल को आने तथा मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सीएमएस ने ईएमओ डॉ मोहम्मद शाहिद का वेतन रोकने की संस्तुति की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें