ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादडीएम ने कराई जांच तो सामने आयी धांधली

डीएम ने कराई जांच तो सामने आयी धांधली

एका। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम कछबाई के ब्रजेश् कुमर द्वारा की गई शिकायत पर डीएम ने तीन सदस्यों की कमेटी गठित की...

डीएम ने कराई जांच तो सामने आयी धांधली
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 14 Jun 2018 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा तीन दिन पूर्व ब्लाक में आयोजित किए प्रधान संवाद के दौरान इंदिरा आवास के नाम पर लाभार्थियों से 20-20 हजार रुपये वसूलने की ग्राम कछबाई के ब्रजेश कुमार द्वारा की गई शिकायत पर डीएम ने तीन सदस्यों की कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी में एडीओ पंचायत विनय कुमार,जेई प्रेमपाल सिंह व एक अन्य अधिकारी शामिल थे। डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी ने जांच शुरू की तो धांधली सामने आ गई। शिकायत कर्ता ने ग्राम प्रधान संतोष कुमार एवं सचिव प्रवेन्द्र कुमार पर धांधली का आरोप लगाया था। जांच कमेटी में शामिल एडीओ पंचायत विनय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान लाभार्थियों से रूपए लेने की पुष्टि हो गई है। वहीं मनरेगा के बजट से बगैर बैठक किए धनराशि निकालने तथा उस धनराशि से कार्य नहीं कराने की भी पुष्टि हुई है। मस्टर रोल का मिलान शुक्रवार तक पूरा हो जाएगा। उसके पश्चात जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें