बसों में दिनभर होती रही बजट को लेकर चर्चाएं
सुहागनगरी में बजट को लेकर आमजन ही नहीं बसों में भी चर्चाएं दिनभर होती रहीं। सुबह से ही लोगों द्वारा बजट में किसको क्या मिल रहा है इसको लेकर उत्सुकता...

सुहागनगरी में बजट को लेकर आमजन ही नहीं बसों में भी चर्चाएं दिनभर होती रहीं। सुबह से ही लोगों द्वारा बजट में किसको क्या मिल रहा है यह लेकर उत्सुकता साफ दिखी।
फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला, सिरसागंज और जसराना के सरकारी बस स्टैंडों पर ही नहीं बल्कि बसों के अंदर भी बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं दिखाई दीं। सवारियों में अधिकांश द्वारा इसे लेकर भी चर्चा थी कि उन्हें क्या मिला है। इसके लिए वे अपने अपने तरीके से जानने की कोशिश में जुटे रहे। सवारियों में सीनियर सिटीजनों को जब अपने लिए टैक्स में राहत की बात सामने आई तो वे बोले कि चलो कुछ तो मिला। वहीं मध्यमवर्गीय और नौकरी पेशा वाले भी जो बसों से यात्रा कर रहे थे उनके द्वारा भी लगातार मोबाइलों पर बजट में मिलने वाली राहत की जानकारी लेते देखे गए। महिला सवारियां चुपचाप लोगों की बातों को सुनती रहीं। महंगाई पर भी कई बार लोगों की चर्चा हुई।
