Dhangar Mahasabha Protests Against SC Caste Certificate Issuance in Tundla नहीं जारी हो रहे प्रमाण पत्र, धनगर महासभा सौंपेगी ज्ञापन, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDhangar Mahasabha Protests Against SC Caste Certificate Issuance in Tundla

नहीं जारी हो रहे प्रमाण पत्र, धनगर महासभा सौंपेगी ज्ञापन

Firozabad News - टूंडला में धनगर महासभा की बैठक में एससी जाति के प्रमाण पत्र न बनाए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। महासभा ने निर्णय लिया कि वे तहसील प्रशासनों को ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 30 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
नहीं जारी हो रहे प्रमाण पत्र, धनगर महासभा सौंपेगी ज्ञापन

टूंडला। धनगर महासभा की बैठक में तहसील में एससी जाति के प्रमाण पत्र न बनाए जाने पर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर फैसला लिया कि इस संबंध में धनगर महासभा तहसील प्रशासनों को ज्ञापन सौंपेगी। बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एड ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश के बावजूद भी तहसीलों में प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहे हैं। इसलिए अब धनगर महासभा द्वारा आंदोलन को तेज किया जाएगा। हर तहसील में इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। बैठक में महेंद्र प्रताप सिंह धनगर, विक्रम सिंह धनगर प्रधान, पुनीत धनगर, हरी बाबू धनगर, प्रदीप धनगर, नवल किशोर धनगर, रविंद्र सिंह एडवोकेट, दिनेश सिंह एडवोकेट, रवि बाबू धनगर सभासद, दिनेश धनगर, सुंदर पाल सिंह प्रधान, यशपाल सिंह, कोमल सिंह धनगर, दीवरीलाल धनगर, नवीन धनगर, नितिन धनगर, संदीप धनगर, ओमेंद्र धनगर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।