ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबाददेवी मंदिर खुलेंगे लेकिन मेले पर रहेगी बंदिश

देवी मंदिर खुलेंगे लेकिन मेले पर रहेगी बंदिश

सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव निकट आते ही तैयारियां शुरू हो गई है। नवरात्र को लेकर दुकानें भी सजने लगी है। दुकानों पर मातारानी के शृंगार की...

सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव निकट आते ही तैयारियां शुरू हो गई है। नवरात्र को लेकर दुकानें भी सजने लगी है। दुकानों पर मातारानी के शृंगार की...
1/ 2सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव निकट आते ही तैयारियां शुरू हो गई है। नवरात्र को लेकर दुकानें भी सजने लगी है। दुकानों पर मातारानी के शृंगार की...
सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव निकट आते ही तैयारियां शुरू हो गई है। नवरात्र को लेकर दुकानें भी सजने लगी है। दुकानों पर मातारानी के शृंगार की...
2/ 2सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव निकट आते ही तैयारियां शुरू हो गई है। नवरात्र को लेकर दुकानें भी सजने लगी है। दुकानों पर मातारानी के शृंगार की...
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 16 Oct 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव निकट आते ही तैयारियां शुरू हो गई है। नवरात्र को लेकर दुकानें भी सजने लगी है। दुकानों पर मातारानी के शृंगार की सामग्री उपलब्ध है। माता रानी के लिए विभिन्न तरह की रंग बिरंगी चुनरी श्रद्धालुओं को लुभा रही है।

इस बार नवरात्र महोत्सव 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। नवरात्र के दौरान माता रानी के विविध स्वरूपों की पूजा भक्तिभाव से की जाएगी। श्रद्धालु मंदिरों में देवी के दर्शन कर अपनी मनोतियां मांगेंगे। इस बार कोरोना काल चल रहा है। नवरात्र में देवी के मंदिर तो खुलेंगे लेकिन मेला नहीं लगेगा। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के बीच देवी के दर्शन करने दिए जाएंगे। नगर के कैला देवी मंदिर पर नवरात्र के दौरान भक्तों का मेला लगता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते नवरात्र महोत्सव का स्वरूप बदला बदला रहेगा। श्रद्धालुओं को देवी के दर्शन का अवसर दिया जाएगा। लेकिन मंदिर परिसर में भीड़ नहीं इकट्ठी होने दी जाएगी।

श्रद्धालुओं को लगाकर आना होगा मास्क

नगर के कैला देवी मंदिर के महंत श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान मंदिर आने वाले श्रद्धालु माता रानी के दूर से ही दर्शन कर सकेंगे। उन्हें अपने चेहरे पर मास्क लगाकर मंदिर आना होगा। मंदिर के गेट पर भक्तों के लिए सेनेटाइजर का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास मास्क नहीं होगा तो उसे बाहर से ही मास्क लेकर अपने चेहरे पर लगाना होगा। इसके बाद ही भक्त प्रवेश कर सकेंगे।

वैष्णो देवी धाम पर गुफा में प्रवेश नहीं होगा

नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी धाम ओसानी पर श्रद्धालु गुफा में पहुंचकर मां वैष्णो के दर्शन नहीं कर सकेंगे। उन्हें सिर्फ नीचे भूतल पर मां दुर्गा के दर्शन ही मिल सकेंगे। वैष्णो देवी धाम ट्रस्ट के सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते नवरात्र के दौरान धाम की गुफा में देवी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को भूतल पर बने भवन में विराजमान आदि शक्ति मां दुर्गा के दर्शन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराए जाएंगे। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। 2 गज की दूरी के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।

नवरात्र को लेकर दुकानें सजी, ग्राहकों का इंतजार

नवरात्र को लेकर नगर के कैला देवी मंदिर के आसपास पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर माता रानी की आकर्षक पोशाक, चुनरी और अन्य पूजन सामग्री श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है। लेकिन अभी खरीदार नहीं आ रहे। दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है। दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि अभी नवरात्र को लेकर जोर शोर से बिक्री शुरू नहीं हुई है ग्राहक को बहुत कम संख्या में आ रहे हैं। फिलहाल मंदिर में देवी दर्शन के लिए आ रहे ग्राहक पूजन सामग्री खरीद रहे हैं। यही हाल वैष्णो देवी धाम उसयनी का है। यहां पर भी मंदिर के बाहर पूजन सामग्री थी दुकानें सज गई हैं। पहले की तरह ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह नहीं दिख रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें