जल्द पूरा करें गैस शव दाहगृह के निर्माण का कार्य
Firozabad News - फिरोजाबाद में एनकेप योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने दिल्ली की एक टीम सोमवार को पहुंची। टीम ने गैस आधारित शवदाह गृह का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश...

फिरोजाबाद। शहर में एनकेप योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का सोमवार को दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए। टीम के सदस्यों ने बंबा रोड सत्य नगर स्थित निर्माणाधीन गैस आधारित शवदाह गृह का निरीक्षण किया। नगर निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा। निरीक्षण करने से पहले टीम के सदस्यों ने नगर निगम पहुंचकर निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह से विचार विमर्श किया तथा उनसे योजना के तहत संपन्न कराए कार्यों के अलावा निर्माणधीन कार्यों की जानकारी ली। टीम के सदस्य निर्माण विभाग के अवर अभियंता राकेश कुमार के साथ क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले। उन्होंने सबसे पहले वार्ड संख्या 21 शांति नगर में योजना के तहत बनाई गई सीसी सड़क का निरीक्षण किया।
टीम ने वार्ड संख्या 20 में कराए निर्माण कार्य को देखा। सबसे अंत में टीम के सदस्य बंबा रोड पर सत्यनगर स्थित योजना के तहत बनाए जा रहे हरित शवदाहगृह पहुंचे जहां उन्होंने कार्य के धीमी गति से चलने पर असंतोष व्यक्त किया। इस संदर्भ में जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराए जाने को लेकर निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण करने के बाद टीम के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बाद में निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।