थाना नारखी क्षेत्र में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वह बाजार जा रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बहोरनपुर निवासी श्यामवीर 40 वर्ष पुत्र मगन पाल के बेटे का रविवार को जन्मदिन था। रात को वह बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहा था। कोटला के समीप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्र हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए। परिजनों ने देर रात अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। उसके शव को देख परिजन रोने लगे। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।