ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपढ़ेंगी बेटियां तभी आगे बढ़ेगी बेटियां

पढ़ेंगी बेटियां तभी आगे बढ़ेगी बेटियां

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की...

पढ़ेंगी बेटियां तभी आगे बढ़ेगी बेटियां
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 12 Mar 2022 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। महिलाओं एवं बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा पर खासा जोर रहा।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह उत्साह के साथ मनाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य के निर्देशन में सप्ताह भर तक अनेक स्थानों पर नारी सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतिम दिन दबरई सिविल लाइन स्थित उच्च प्रार्थमिक विद्यालय, कंपोजिट स्कूल सिविल लाइंस दबरई पर महिला दिवस सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड लाइन नंबर 1098, संबंधी जानकारी दी। उन्होंने घरेलू हिंसा, शारीरिक, मानसिक एवं यौन उत्पीड़न, चाइल्ड एब्यूज बाल अधिकारों जैसे संवेदनशील विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 24 छात्र-छात्राओं को चयनित करते हुए सुरक्षा वॉरियर्स का खिताब दिया गया।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में अंजली वर्मा, रजनी, कुसुमलता, प्रेरणा रानी, मीना, संतोषी, तबस्सुम, मनीषा, प्रधानाचार्या हेमलता सक्सेना, लुभना वसीम, अरशद, परवीन, मिथलेश, संध्या शर्मा, सुलेखा शर्मा, शिवानी गुप्ता, आकांशा वर्मा, लता शर्मा, मीना शर्मा, नजमा तबुस्सम, वंशिका, भाव्या, प्रिंसी, इच्छा, साक्षी अनामिका, प्रीती, ज्योती, वंश, अरुण, नाज़बानो, अनामिका, डौली, भारती, आरती, कोमल, काजल, गोपी, तेजस्वी, नेहा शर्मा, शालिनी शिवानी सत्यवती, ओमवती, प्रेमवती, सरोजनी देवी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

हेल्थ वॉच इवेंट के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया गया। कार्यक्रम में दर्प फाउंडेशन के वैभव एवं अल्मा द्वारा महिला स्वास्थ्य विषय पर प्रकाश डाला गया। दर्प फाउंडेशन द्वार छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें