अंधेरे में निकलेगी दशरथ नंदन की बारात
फिरोजाबाद लेबर कॉलोनी में श्रीसनातन धर्म रामलीला महोत्सव की तैयारी चल रही है, लेकिन रेलवे ओवरब्रिज पर अंधेरा बना हुआ है। पिछले कई महीनों से स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों को समस्या हो...
फिरोजाबाद लेबर कॉलोनी में श्रीसनातन धर्म रामलीला महोत्सव के तहत निकलने वाली श्रीराम बारात में अब चंद दिन शेष बचे हैं, लेकिन अभी तक रेलवे ओवरब्रिज पर अंधेरा कायम है। भगवान श्रीराम की बारात इसी रेलवे पुल से होकर रामलीला मंचन स्थल तक जाएगी। पिछले कई महीनों से रेलवे ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने के बाद भी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। रेलवे ओवरब्रिज पर अंधेरा होने के कारण पिछले काफी समय से क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीसनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी के तत्वाधान में रामलीला मंचन का कार्य शुरू हो चुका है। रामलीला कार्यक्रम के अनुसार आगामी 30 सितंबर को भगवान श्रीराम की बारात परंपरागत मार्गो से होकर निकाली जाएगी। श्रीराम बारात निकलने में अब कुछ दिन ही बचे हैं लेकिन अभी तक ओवरब्रिज पर रोशनी के कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। ओवरब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों के लिए रेलवे ओवरब्रिज ही आवागमन का मुख्य साधन रह गया है। इसी मार्ग से होकर भगवान श्रीराम माता सीता को व्याहने के लिए अपनी बारात के साथ लेबर कॉलोनी स्थित जनकपुरी पहुंचेंगे। श्रीराम बारात वह देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु रात्रि भर इंतजार करते हैं। ऐसे में ओवरब्रिज पर अंधेरा होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।