जिला अस्पताल का ब्लड बैंक कोरोना संक्रमण के दौरान रक्त की कमी से जूझ रहा है। बार-बार समाजसेवी संस्थाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया जाता है।
ब्लड बैंक काउंसलर आरती सिसौदिया ने एक मरीज को बचाने के लिए ए-नैगेटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर समाजसेवी संस्था कल्पतरु फाउंडेशन के संस्थापक राजेश गुप्ता से फोन पर मदद मांगी। तुरंत डोनर लिस्ट देखकर ब्लड डोनर क्लब के सदस्य एवं नगर पालिका सभासद गौतम यादव ने फिरोजाबाद जाकर रक्तदान किया। संस्था के संस्थापक राजेश गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के लिए तैयार रहें। इससे रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए।