ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादजलनिकासी को दौड़ीं निगम की टीमें, जुटे रहे लोग

जलनिकासी को दौड़ीं निगम की टीमें, जुटे रहे लोग

फिरोजाबाद। कमजोर ड्रेनेज सिस्टम की वजह से मंगलवार रात को झमाझम घंटों को हुई बारिश से लबालब हुए इलाकों में जलनिकासी को कवायद की...

जलनिकासी को दौड़ीं निगम की टीमें, जुटे रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 02 Aug 2018 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

कमजोर ड्रेनेज सिस्टम की वजह से मंगलवार रात को झमाझम घंटों को हुई बारिश से लबालब हुए इलाकों में जलनिकासी को कवायद की गईं। जहां जगह जगह नगर निगम की टीमें जलनिकासी कोदौड़ीं तो वहीं लोग भी दुकानों घरों से पानी निकालने में व्यस्त रहे। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। गौरतलब है कि बार बार बारिश की वजह से शहर के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है। नई आबादी इलाकों की तो स्थिति यह है कि जलनिकासी थोड़ी सी हो पाती है कि फिर फिर बारिश होने से जलभराव हो जाता है। बुधवार को शहर में नगर निगम की टीमें दौड़ीं। नगर निगम ने पम्पिंग मशीनें भेजी, आवश्यक्तानुसार गाड़ियां भेजकर जलभराव की समस्या को दूर कराया गया। जिला अस्पताल परिसर में खासा जलभराव होने के चलते वाहन से जलभराव की समस्या हो गई। इसकी जानकारी सीएमएस डा. आरके पांडेय ने नगर निगम को दी। टीमों ने आकर समस्या को दूर कराया गया। उधर चंद्रवार गेट, संत नगर आदि इलाकों में पम्पिंग मशीनें भेजकर जलनिकासी कराई गई। उधर रामगढ़, हबीबगंज, नूर नगर, सैलई, नगला गूलरिया, दतौजी आदि इलाकों में लोग स्वयं भी जलनिकासी करते नजर आए, लोगों ने मशक्कत के साथ जलनिकासी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें