ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादजिला कारागार में 60 लोगों की कोरोना की जांच कराई

जिला कारागार में 60 लोगों की कोरोना की जांच कराई

जिला जेल के बाबू की पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शनिवार को कारागार में कोरोना की जांच को कैंप लगाया...

जिला कारागार में 60 लोगों की कोरोना की जांच कराई
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 18 Jul 2020 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला जेल के बाबू की पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शनिवार को कारागार में कोरोना की जांच को कैंप लगाया गया।

कैंप के माध्यम से कारागार अधीक्षक अकरम खान, जेलर एलपी सिंह, दो उपजेलर, एक बाबू, एक चक्की प्रशिक्षक, चार जेल वार्डर व 50 बंदी सहित कुल 60 लोगों के कोरोना के टेस्ट हुए। कारागार की बैरकें, पाकशाला, कार्यालय, गोदाम आदि को सेनेटाइज कराया। कारागार में स्थान-स्थान पर हैंडवॉश व साबुन रखे गए। कारागार में प्रवेश से पूर्व हर कर्मचारी अधिकारी की थर्मल स्क्रीनिंग होती है। कारागार के बाहर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना भी करा दी गयी है जिस पर एक कर्मचारी की ड्यूटी भी रहती है। समस्त स्टाफ को मास्क, फेस शील्ड व कैंप उपलब्ध कराए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें