होली रखने पर विवाद, दबंगों ने चाची-भतीजे को पीटा
फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र में रविवार की शाम होली रखने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला और युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों का...

फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र में रविवार की शाम होली रखने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला और युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों का डॉक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।
नगला मानसिंह कुशियारी निवासी बिजनेस उर्फ विजय कुमार पुत्र जय वीर सिंह अपनी चाची देवश्री तथा परिवार के अन्य लोग होली वाले स्थान पर होली रखने के लिए गए थे। इस दौरान यहां पर गांव के ही रवि, कालीचरण, सीटू और तेजराम ने विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि चारों ने देवश्री और बिजनेस कुमार उर्फ विजय कुमार पर हमला बोल दिया। मारपीट कर इन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कर सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।