सड़क पर उतरे कांग्रेसी, संसद में चर्चा कराए सरकार
सरकारी संस्थानों के प्राइवेट सेक्टर में निवेश को लेकर कांग्रेस नेता सोमवार को सड़क पर उतरे। भारतीय स्टेट बैंक एवं एलआईसी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए...

सरकारी संस्थानों के प्राइवेट सेक्टर में निवेश को लेकर कांग्रेस नेता सोमवार को सड़क पर उतरे। भारतीय स्टेट बैंक एवं एलआईसी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए कहा कि आखिर सरकार संसद में चर्चा से क्यों बच रही है। हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर कांग्रेस नेता स्टेट बैंक एवं एलआईसी पर पहुंचे।
फिरोजाबाद प्रभारी आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जनता के हित की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। आशुतोष दीक्षित ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं। एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33060 करोड़ का नुकसान बताते हुए कहा कि एक समह को बैंकों ने भारी ऋण दिया है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस किसी उद्योग समूह के खिलाफ नहीं है, लेकिन पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में लड़ रही है, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा जनता की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी। प्रदर्शन में मनोज भटेले, शफात खान राजू, चांद कुरैशी, वकार खालिक, कमलेश जैन, विजय नाथ वर्मा, मनीष द्विवेदी, राजेश शर्मा राज, धीरेंद्र अवस्थी, लाला राइन, यश दुबे, रोहित यादव, संतोष लोधी, सुभाष लोधी, रामशंकर राजोरिया, फहीम भाई, धीरेंद्र सिंह जुरैल, बबलू वर्मा, जगदीश बाल्मीकि, खजांची दिवाकर, रोहित यादव, विपिन चौहान, हरेंद्र शर्मा, कौशल यादव आदि उपस्थित थे।