ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादएक साल से नहीं मिला वेतन टीचरों की डीएम से शिकायत

एक साल से नहीं मिला वेतन टीचरों की डीएम से शिकायत

फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसेन विद्यालय की आधा दर्जन टीचरों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में प्रबन्धक पर मई 2017 से वेतन भुगतान न करने का आरोप लगाया...

एक साल से नहीं मिला वेतन टीचरों की डीएम से शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 17 Jul 2018 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराजा अग्रसेन विद्यालय की आधा दर्जन टीचरों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में प्रबंधक पर मई 2017 से वेतन भुगतान न करने का आरोप लगाया है। डीएम के निर्देश पर जांच को पहुंचे प्रभारी बीएसए ने टीचरों की उपस्थिति पंजिका आदि चेक की लेकिन प्रबंधक के न मिलने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सका। महाराजा अग्रसेन विद्यालय की शिक्षिका अंजली गुप्ता, ममता चौहान, शशी शर्मा, एलिस कुशवाह, अनीता कुशवाह, भारती कुशवाह, मोना कुशवाह ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिए शिकायती पत्र में प्रबंधक पर वेतन भुगतान न करने एवं फर्जी तरीके से दूसरे टीचरों के नाम विभाग को भेजने का आरोप लगाया है। टीचरों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर तहसील दिवस के पश्चात प्रभारी बीएसए महाराजा अग्रसेन विद्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने शिकायत की जांच करने के साथ ही टीचरों की उपस्थिति आदि भी देखी। प्रभारी बीएसए ने प्रबंधक से बात करने की कोशिश की लेकिन उनके विद्यालय न पहुंचने के कारण समस्या का निस्तारण नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें