ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादजनपद में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाने को हो रहा मंथन

जनपद में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाने को हो रहा मंथन

जिले में कोरोना संक्रमितों संख्या में लगातार हो रही या फिर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस मामले को लेकर सीएमओ कुलश्रेष्ठ द्वारा विचार...

जनपद में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाने को हो रहा मंथन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 23 Jul 2020 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमितों संख्या में लगातार हो रही या फिर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस मामले को लेकर सीएमओ कुलश्रेष्ठ द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है।

कोविड 19 को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को संपन्न बैठक के दौरान सीएमओ द्वारा जिले में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया। जिले में जिस तरह कोरोना संक्रमित के मामले प्रकाश में आ रहे हैं एक गंभीर विषय है। इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने को ठोस कदम उठाना जरूरी है। बैठक के दौरान क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। इनमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण सैंपल की रिपोर्ट जल्द से जल्द हासिल करना मुख्य रूप से शामिल है। इस दौरान बैठक में सीएमओ ने दस्तक अभियान के साथ-साथ अन्य अभियानों की भी समीक्षा की। बैठक में समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारी से दस्तक अभियान के बारे में जानकारी हासिल की।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े