ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादचौकीदारों ने वेतन बढ़ाने की मांग सीएम से की

चौकीदारों ने वेतन बढ़ाने की मांग सीएम से की

टूंडला। आर्थिक तंगी से जीवन गुजर बसर करने वाले थानों में तैनात चौकीदार ऐसी बढ़ती हुई महंगाई में भुखमरी के कगार पर आ गये...

चौकीदारों ने वेतन बढ़ाने की मांग सीएम से की
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 19 Mar 2018 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्थिक तंगी से जीवन गुजर बसर करने वाले थानों में तैनात चौकीदार ऐसी बढ़ती हुई महंगाई में भुखमरी के कगार पर आ गये है। शासन द्वारा उन्हें मात्र 1500 रुपये ही जीवन यापन के लिए वेतन बतौर मिलता है। इस अल्प वेतन में कोई भी व्यक्ति अपने परिवार सहित कैसे गुजारा कर सकता है। जबकि थानों में आए दिन उन्हें काम पर बुला लिया जाता है। प्रेमपाल सिंह बघेल एवं प्रमोद कुमार बघेल सहित अन्य चौकीदारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डाक द्वारा भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि चौकीदार पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा के साथ शासन-प्रशासन की सेवा करता है। यही नहीं चुनाव के दौरान भी अपनी सेवाएं देता है। जरूरत पढ़ने पर शासन-प्रशासन उनकी सेवाएं लेता रहता है। लेकिन आय के नाम पर मात्र उन्हें शासन से 1500 रुपये ही मिलते है। जबकि अन्य लोगों चाहे वे संविदा कर्मचारी हो या फिर दैनिक भोगी लोग हो। उन्हें भी सरकार मानदेय के नाम पर 10-15 हजार रुपये मासिक देती है। माली हालत से उभरने के लिए चौकीदारों ने शासन से मांग की है कि चौकीदारों का वेतन 1500 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये किया जाये। मांग करने वालों में नत्थीलाल, कमरूददीन, गजराज, जमीर खान, उदयवीर, सत्यवीर आदि शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें