Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCelebration of P Mihilal Sharma s 125th Birth Anniversary Begins with Devotional Gatherings

मिहीलाल शर्मा का तीन दिवसीय जन्मोत्सव शुरू

Firozabad News - टूंडला में पं मिहीलाल शर्मा का तीन दिवसीय जन्मोत्सव सोमवार से प्रारंभ हुआ। उनके भक्तों ने रामाश्रम सत्संग भवन में भाग लिया। इस वर्ष उनका 125 वां जन्म दिन मनाया जा रहा है। प्रवचन का आयोजन भी किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 31 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on
मिहीलाल शर्मा का तीन दिवसीय जन्मोत्सव शुरू

टूंडला। नगर निवासी पं मिहीलाल शर्मा का तीन दिवसीय जन्मोत्सव सोमवार से शुरू हो गया। बड़ी संख्या में उनके भक्तों ने रामाश्रम सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। ज्ञात रहे नगर निवासी मिहीलाल शर्मा के भक्त सारे देश में हैं। उनका जन्म दिन एक जनवरी को उनके भक्तगण मनाते चले आ रहे हैं। इस वर्ष उनका 125 वां जन्म दिन है इसलिये उसको पूरे तीन दिन तक मनाया जायेगा। जन्मोत्सव में भाग लेने के लिये देश के विभिन्न राज्यों से उनके भक्त गण रामाश्रम सत्संग भवन पर आ चुके हैं।

ग्रहस्त संत प्रभू दयाल शर्मा व कृष्णकांत शर्मा द्वारा सुबह व शाम को प्रवचन भी शुरू हो गए हैं। सोमवार को दोनों ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भले गुरू हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन जब भी उनकी जरूरत होती है तब वे हमारे पास होने का आभास दिलाते हैं। यही कारण है कि भक्तों के कष्ट उनके नाम से कट जाते हैं। इस मौके पर हजारों की संख्या में मिहीलाल के भक्तगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें