ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादनशीली चीजों के सेवन से बढ़े कैंसर रोगी

नशीली चीजों के सेवन से बढ़े कैंसर रोगी

सिरसागंज। लोगों में बढ़ती तंबाकू के सेवन की लत के कारण सिर, गले और फेफड़े के कैंसर के मामलों में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हुई...

नशीली चीजों के सेवन से बढ़े कैंसर रोगी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 17 Feb 2018 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लोगों में बढ़ती तंबाकू के सेवन की लत के कारण सिर, गले और फेफड़े के कैंसर के मामलों में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं। तंबाकू, सिगरेट, पानगुटखा, पान मसाला और सुपारी के टुकड़ों के साथ खुला तंबाकू भारत में कैंसर का प्रमुख कारण है। वर्तमान में युवा कैंसर के सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। यह विचार युवा सम्यकशील सोसायटी द्वारा आयोजित नगला बरी में शुक्रवार को कैंसर जन जागरूकता शिविर में बाईएसएस के राष्ट्रीय प्रभारी मुख्य अतिथि डॉ.. नवल किशोर शाक्य अंतरराष्ट्रीय कैंसर सर्जन ने व्यक्त किए। डॉ.. शाक्य ने कहा तंबाकू के सेवन में कमी और रोग की जल्द पहचान से इस भयावह बीमारी से बचा जा सकता है लंग कैंसर की बात करें तो 80 से 90 प्रतिशत खतरा अकेले तंबाकू सेवन से होता है। भारत में 80 प्रतिशत लंग कैंसर के रोगियों को बीमारी का पता अंतिम स्तर पर चलता है। डॉ. आनंद कुशवाहा ने कहा कि कैंसर जैसी भयानक जानलेवा बीमारी से बचने के लिए हमें नशीली चीजें जैसे बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गांजा, शराब से बचना चाहिए।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं में स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर बड़े खतरे के तौर पर उभरे हैं। शुरुआत में सतर्कता, जागरूकता और सक्रियता इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर का उपचार संभव है। गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाया जाए। किशोरावस्था के शुरुआती दौर में ही लड़कियों को इसकी वैक्सीन दे दी जाए तो उन्हें बीमारी के खतरे से काफी हद तक बचाया जा सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शाक्य ने कहा बढ़ते कैंसर रोगियों की संख्या चिंता का विषय है। सोसायटी द्वारा गांव गांव कैंप लगाकर लोगों को नशीली चीजों से होने वाले जानलेवा बीमारी कैंसर के प्रति जागरुक एवं पीड़ित असहाय गरीब लोगों को धन मुहैया कराकर लोगों की जान बचाने हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ.क्टर सुरेंद्र शाक्य, डॉ.. राकेश कुशवाहा, शाक्य, डॉ. योगेंद्र शाक्य, आदर्श गुप्ता, भिव्यांशु गुप्ता, डॉ. विनीत शाक्य, डॉ. विनोद यादव, नरेंद्र कुशवाहा आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें